भारी बारिश से नगरोटा सूरियां में वार्ड नंबर 7 के निवासी सुभाषचंद्र गिरा मकान
भारी बारिश से नगरोटा सूरियां में वार्ड नंबर 7 के निवासी सुभाषचंद्र गिरा मकान
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
शुक्रवार को रातको हुई भारी बारिश से नगरोटा सूरियां में वार्ड नंबर 7 के निवासी सुभाषचंद्र पुत्र चूडू राम का कच्चा स्लेट पोस्ट मकान अचानक गिर गया किसी जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन घर के अंदर रखा समान बेड इत्यादि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त गए बताया गया कि करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है मौके पर उन्होंने पंचायत प्रधान रजनी देवी पहुंचे और उन्होंने इसकी रिपोर्ट तुरंत स्थानीय पटवारी अभिनव कुमार तथा एसडीएम ज्वाली को भेज दी है
कोई टिप्पणी नहीं