मनाली लेह मार्ग कांगनी नाला में बाढ़ आने से रहा अवरुद्ध
मनाली लेह मार्ग कांगनी नाला में बाढ़ आने से रहा अवरुद्ध l
कई घंटों रहा जाम l पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान
मनाली : ओम बौद्ध /
सोलंगनाला से लगभग सात किलो मीटर दूर पहली स्नो गैलरी के कांगनी नाला में वीरवार सुबह करीब 2 बजे अचानक बाढ़ आ गई। भारी बारिश के कारण नाले में भारी मात्रा में मलबा स्नो गैलरी के ऊपर व नीचे एकत्रित हो गया। जिसके कारण अटल टनल से होकर मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया। अटल टनल से सोलंगनाला और सोलंगनाला से अटल टनल की ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और पूरा ट्रैफिक जाम रहा l जिस कारण पर्यटकों और लाहौल जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा l सीमा सड़क संगठन ने कड़ी मशक्क्त से लगभग दस घंटे बाद सड़क एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया गया। लगभग दस घंटे तक इस मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बंद रहा।
मनाली व ऊंची पहाड़ियों में रात को भारी बारिश हुई। जिससे कांगनी नाला में अचानक बाढ़ से भारी मलबा अटल टनल से पहले बनी पहली स्नो गैलरी के समीप आ गया। स्नो गैलरी का एक मुहाना मलबे से भर गया और सड़क भी धंस गई। इसके कारण यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। लाहौल से सब्जियां लेकर मनाली की तरफ आ रहे सैकड़ों वाहन अटल टनल के आसपास फंस गए। लाहौल और लेह की ओर जाने वाले वाहन भी दिनभर जाम में फंसे रहे। हालांकि प्रशासन ने बाद में यातायात रोहतांग दर्रा होकर शुरू किया। लाहौल जाने वाले और लाहौल से मनाली आने वाले वाहनों को बिना किसी परमिट के आने जाने की अनुमति दी गई। मलबा आने की सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन ने अपनी मशीनरियां लगाकर सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू किया लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण सड़क बहाल होने में लगभग दस घंटे का समय लग गया। दीपहर करीब तीन बजे सीमा सड़क संगठन ने सड़क एक तरफा यातायात के लिए खोल दी। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि कांगनी नाला में भाति बारिश की वजह से बाढ़ आई थी। जिससे मलबा काफी सारी मात्र में स्नो गैलरी के समीप आ गया। सीमा सड़क संगठन ने सड़क एक तरफा यातायात के लिए खोल दी है। प्रशासन ने अपील की कि मौसम की स्थिति को देखकर ही यात्रा करें। और नदी नालों से दूर रहें l
कोई टिप्पणी नहीं