करसोग से शंकर देहरा तक सड़क मार्ग बहाल
करसोग से शंकर देहरा तक सड़क मार्ग बहाल
करसोग से सराज विधान सभा क्षेत्र को जोड़ने वाले करसोग-शंकर देहरा सड़क मार्ग को आज शंकर देहरा गांव तक यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। एस डी एम करसोग गौरव महाजन ने अपनी आपदा प्रबंधन टीम सहित सराज विधान सभा क्षेत्र के इस आपदा ग्रस्त गांव में पहुंच कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं