मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया रायसन में पशु शल्य चिकित्सा अस्पताल का शुभारंभ, 15 पंचायतों को मिलेगा लाभ
मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया रायसन में पशु शल्य चिकित्सा अस्पताल का शुभारंभ, 15 पंचायतों को मिलेगा लाभ
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने रायसन में एक अत्याधुनिक पशु शल्य चिकित्सा अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया। यह यूनिट ₹25 लाख की लागत से स्थापित की गई है, जिससे क्षेत्र की 15 पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा। पशुपालकों और ग्रामीणों के लिए यह सुविधा एक बड़ी राहत के रूप में सामने आई है।
इस नवस्थापित अस्पताल में अब गंभीर रूप से बीमार गायों, भेड़-बकरियों तथा कुत्तों की शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन) की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा क्षेत्र के पशुओं को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
अस्पताल की एक विशेष उपलब्धि यह भी है कि यहाँ अब आवारा कुत्तों की नसबंदी की सुविधा भी शुरू हो गई है। इससे क्षेत्र में लगातार बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी, जिससे आमजन को भी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ के साथ-साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें देवेंद्र नेगी, नवीन तनवर, तारू नेगी, टैहल सिंह, जोगिंदर मेहरा, चित्रलेखा, दीपिका, नवीत शर्मा, प्रेम शर्मा, महेन्द्र शर्मा एवं ओम प्रकाश प्रमुख रूप से शामिल थे।
जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया तथा आशा जताई कि इस प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं पशु कल्याण और जनहित में मील का पत्थर साबित होंगी। इस पशु शल्य चिकित्सालय के शुरू होने से इलाके में खुशी की लहर है
कोई टिप्पणी नहीं