मनाली विधान सभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं
मनाली विधान सभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली विधान सभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं अपने दौरे के दौरान आज विधायक भुवनेश्वर गौड़ मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायसन गांव में पहुंचे। गाँव में पहुँचने पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ का स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया । इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता नवीन शर्मा, प्रेम शर्मा देवेंद्र नेगी भी मौजूद रहे । इस दौरान विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने रायसन में करीब 25 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए पशु शल्य चिकित्सा भवन का उद्घाटन किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि रायसन के लोगों की काफ़ी लंबे समय से जो माँग थी वो आज पूरी हुई है । उन्होंने कहा कि आज रायसन में क़रीब 25 लाख रुपये की लागत से आधुनिक पशु शल्य चिकित्सा भवन का उद्घाटन उनके द्वारा किया गया है । उन्होंने कहा कि इससे यंहा के आस पास की लगभग 15 पंचायतों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को काफ़ी प्रोत्साहन दे रही है ।51 रुपये लीटर दूध की क़ीमत तय की है और दो रुपये ट्रांसपोर्ट सब्सिडी तय की है ।
कोई टिप्पणी नहीं