मैरा प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को मिला कंप्यूटर का तोहफा: डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा - Smachar

Header Ads

Breaking News

मैरा प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को मिला कंप्यूटर का तोहफा: डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा

 मैरा प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को मिला कंप्यूटर का तोहफा: डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा मैं दिलावर सिंह हीरा तथा मैडम बिमला देवी हीरा स्कूल अध्यापक द्बारा स्कूल के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षण के लिए एक कम्प्यूटर बच्चों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया ! जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे इस स्कूल मैं लोक कल्याण समिति मैला के प्रयासों से बच्चों को विधिवत रूप से कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है ! दिलावर सिंह हीरा व मैडम बिमला देवी तथा लोक कल्याण समिति मैला के प्रयासों से राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा की ओर से दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं ! दिलावर सिंह हीरा का कहना है कि आज कम्प्यूटर युग का जमाना है और हर काम कम्प्यूटर द्वारा किया जा रहा है ! इसलिए बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा शुरू से देना जरूरी है ताकि वो कम्प्यूटर की शिक्षा धीरे धीरे हासिल कर लें ! और बड़ी कक्षा तक पहुंचने तक कम्प्यूटर का पूरा ज्ञान हासिल कर लें ! 

कोई टिप्पणी नहीं