लैंडस्लाइड के चलते मनेई-शाहपुर सड़क मार्ग हुआ अवरुद्ध।
लैंडस्लाइड के चलते मनेई-शाहपुर सड़क मार्ग हुआ अवरुद्ध।
शाहपुर : जनक पटियाल /
देररात भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड हुई जिसमें मनेई-शाहपुर सड़क मार्ग बिल्कुल बंद हो गया है। आपको बता दें कि झझरोली के समीप एक बड़ी चट्टान के दरकने से बड़ा पत्थर सड़क के बीचों बीच आकर गिर गया है जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा दोपहिया वाहनों के लिए छोटे पत्थरों को हटाकर खोल दिया है। लेकिन बड़े वाहनों के लिए रास्ता अभी भी अवरुद्ध है। बड़े पत्थर को बिना जेसीबी के हटाना मुश्किल है। फिलहाल सुबह की बस,व कारें लपियाना -सोहगा रोड़ से होकर निकल रही हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग को स्थानीय लोगों द्वारा सड़क मार्ग बंद होने की सूचना दे दी गई है। उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जेसीबी भेज कर रास्ते को खोल दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं