चार साल से न्याय की आस लगाए बैठे हाड़ा के एक शख्स ने बनाल में मिडिया को सुनाई दास्तान
चार साल से न्याय की आस लगाए बैठे हाड़ा के एक शख्स ने बनाल में मिडिया को सुनाई दास्तान
(फतेहपुर वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें पिछले चार साल से न्याय की आस लगाए बैठे फतेहपुर के समीपवर्ती कस्बा हाड़ा के शख्स मुकेश कुमार ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे मिडिया से अपनी दास्तान व्यान की है.
उन्होने कहा करीब चार वर्ष पूर्व कुछ गुज्जरो ने उनकी खुली जीप किराए पर यह कह कर की थी.
कि हमारा डेरा धमेटा है व हमने होशियारपुर सामान लेने जाना है.
बताया होशियारपुर पहुंच कर उन्होने मेरी पिटाई की व मेरी खुली जीप व कुछ लगदी लेकर भाग गए..
वताया जिसकी एफआईआर नजदीक के ही पुलिस थाना में दर्ज हुई थी तो वहीं एक व्यक्ति जिसका नाम आशिकअली है उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
लेकिन उसके साथी जिसका नाम समुदीन है उसे अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है बताया उन्हें तो शंका हो रही कि पुलिस उक्त व्यक्ति को जानबूझ कर गिरफ्तार नही कर रही है.
कहा उन्हें अभी तक न्याय नही मिला है
वहीं पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने भी उक्त पीड़ित शख्स का साथ देते हुए कहा कि जो लोग गुज्जरों को शरण दे रहे हैं वहीं लोग ऐसी घटनाओं के जिम्मेबार होते हैं उन्होने लोगों को आगाह किया कि वह शरणस्थलियो व शरण देने बालों से साबधान रहे.
वहीं पीड़ित के पड़ोसी राम कुमार शर्मा ने भी लोगों से साबधान रहने को अपील की है कहा जैसी घटना मुकेश कुमार के साथ हुई है बैसी घटना किसी और के साथ भी हो सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं