लाहौल स्पीति अग्नि शमन विभाग ने विभिन्न स्कूली बच्चों को दी आपदा संबंधी जानकारी
लाहौल स्पीति अग्नि शमन विभाग ने विभिन्न स्कूली बच्चों को दी आपदा संबंधी जानकारी
केलांग ( ओम बौद्ध)
केलांग के दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के एनजीओ के अध्यक्ष शेर सिंह यामवा के सौजन्य से जिला लाहौल स्पीति की ग्राम पंचायत मोरिंग ,वारिंग, शेलिंग व चेवर गांव के स्कूलों में सामूहिक रूप से आग से बचने के लिए और विभिन्न प्रकार के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया l अग्नि शमन अधिकारी रत्न शर्मा ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में बच्चों को आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए l ताकि हर बच्चे को इस छोटी सी उमर से ही हर प्रकार की आपदा संबंधी जानकारी प्राप्त हो l उन्होंने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में कोशिश रहेगी कि हर व्यक्ति को आपदा संबंधी बातों की जानकारी मिल सके l
कोई टिप्पणी नहीं