HPTDC कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से की भेंट, ONM मॉडल पर पुनर्विचार का मिला आश्वासन - Smachar

Header Ads

Breaking News

HPTDC कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से की भेंट, ONM मॉडल पर पुनर्विचार का मिला आश्वासन

HPTDC कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से की भेंट, ONM मॉडल पर पुनर्विचार का मिला आश्वासन


 शिमला : गायत्री गर्ग /

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें प्रदेशभर से आए लगभग 50 से 60 कर्मचारी शामिल थे, ने बीते दिन माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में भेंट की। इस दौरान पर्यटन निगम की होटलों को Operate, Maintain & Manage (ONM) मॉडल के तहत निजी हाथों में सौंपने तथा निगम मुख्यालय के स्थानांतरण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

संघ की ओर से मुख्यमंत्री महोदय को एक मांग पत्र एवं ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आग्रह किया गया कि ONM मॉडल के तहत निगम की आय अर्जित करने वाली संपत्तियों को निजी हाथों में न सौंपा जाए, क्योंकि इससे सैकड़ों नियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं अनुबंध कर्मचारियों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

माननीय मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इस विषय को गंभीरता से ले रही है और उन्होंने बताया कि निगम का जो होटल मुनाफे की ओर है और जो कर्मचारी संघ आवश्यक समझे उन संपत्तियों पर पुनर्विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने इस विषय में विस्तृत चर्चा हेतु संघ के प्रतिनिधियों को आगामी वीरवार को पुनः मिलने का समय भी प्रदान किया है।

इस संबंध में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री, माननीय श्री आर.एस. बाली जी द्वारा बीते दिनों आयोजित एक प्रेस वार्ता का भी हवाला दिया गया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि “सरकार की मंशा निगम को मजबूत करने की है, न कि उसे निजी हाथों में सौंपने की।” उन्होंने कहा कि कर्मचारी हित सर्वोपरि हैं और सरकार उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। संघ ने इस सकारात्मक और स्पष्ट रुख के लिए श्री बाली जी का हार्दिक स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

संघ के अध्यक्ष श्री हुक्म राम एवं महासचिव श्री राज कुमार शर्मा ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे पहले की तरह ही एकजुट रहें। उन्होंने कहा, “कर्मचारी संघ निगम हित और कर्मचारी हित में सदैव संघर्षरत रहेगा और लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण माध्यम से अपनी आवाज उठाता रहेगा।”

राज कुमार शर्मा महा सचिव 

हिमाचल पर्यटन विकास नियम कर्मचारी संघ शिमला

कोई टिप्पणी नहीं