संत निरकारी सत्संग भबन फतेहपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

संत निरकारी सत्संग भबन फतेहपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर

 संत निरकारी सत्संग भबन फतेहपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर,

78 रक्तवीरों ने रक्त किया दान 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें संत निरंकारी सत्संग भबन परिसर फतेहपुर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमे 78 रक्तबीरो ने रक्त दान किया.

रक्तदान शिविर बारे दोपहर बाद 2 बजे जानकारी देते आयोजक टीम ने बताया संत निरंकारी दिल्ली के सौजन्य से फतेहपुर में लगाए गए रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ हिस्सा लेते हुए 78 यूनिट रक्त की दान की.

कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है जिससे हम किसी अनजान व्यक्ति की जान बचा सकते है.

वताया रक्तदान शिविर में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा की टीम ने रक्त एकत्रित किया.

उन्होने रक्तदान शिविर को सफल बनाने पर जहां रक्तबीरों का आभार जताया तो वहीं उक्त शिविर में भिन्न-भिन्न ड्यूटी निभा रही टीमों का भी धन्यवाद किया.

इस मौक़े पर ज़ोनल इंचार्ज कांगड़ा डॉक्टर के धीमान ने कहा संत निरंकारी मिशन का मुख्य उदेश्य है मानबता को जिन्दा रखना जिसके लिए समय -समय पर संत निरंकारी मिशन द्वारा कई तरह के मानबता से जुड़े कार्य किये जाते रहे है.

अब निरकारी मिशन द्बारा रक्तदान शिबिर लगाकर पीड़ितों को रक्त उपलब्ध करवाना अपना उद्देश्य बनाया है ताकि रक्त की कमी कारण किसी भी इंसान कई मृत्यु न हो पाए

कहा रक्त किसी भी मानब द्बारा निर्मित मशीन से नही बनाया जा सकता यह तो सिर्फ भगवान के आशीर्वाद से मानब शरीर में बनता है.

जोकि रक्तदान करने पर किसी भी अनजान व्यक्ति की जान बचा सकता है.

इस मौक़े पर मुखी फतेहपुर बीना देवी,मुखी स्थाना जोगिंदर सिंह,मुखी धमेटा ओम प्रकाश, संचालक जीत सिंह, प्रीतम चंद,पंकज गुलेरिया सहित अन्य सेबादार भी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं