जिला पेंशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर का चुनाव फतेहपुर में हुआ सम्पन्न
जिला पेंशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर का चुनाव फतेहपुर में हुआ सम्पन्न,
वलवंत सिंह बने प्रधान
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
जिला पेंशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की बैठक रविवार को राबमापा फतेहपुर में सम्पन्न हुई.
जिसमे जिला महासचिव सोमराज गर्ग बिशेष उपस्थित रहे.
बैठक बारे दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए जिला महासचिव सोमराज गर्ग ने बताया आज की बैठक दौरान पेंशनर्ज की समस्याओ पर चर्चा करने उपरांत ब्लॉक फतेहपुर की मुख्य कार्यकारिणी का चुनाब सर्वसहमति के साथ सम्पन्न हुआ.
जिसमे वलवंत सिंह को प्रधान, दिनेश शर्मा को महासचिव व केबल सिंह को बित सचिव बनाया गया.
वहीं इस दौरान सरकार से भी अपील की गईं कि पेंशनर्ज की जेसीसी का गठन करते हुए तुरंत बैठक बुलाई जाए ताकि पेंशनर्ज की मांगों को सरकार के सामने लाया जा सके..
कहा कुछ ही दिन पूर्व राज्य कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर पेंशनर्ज की मांगे उनके समक्ष रखी थी.
लेकिन अभी तक उन पर राहत नही मिली है.
इस मौक़े पर रवि भारद्वाज, करनेल राणा,रजिन्द्र ठाकुर, जगन नाथ,ओंकार सिंह, जगदीश शर्मा,मदन शर्मा, उधम सिंह,अमर सिंह, चमेल सिंह,बकील सिंह, राम प्रसाद, देस राज मोहिंदर सिंह, हरनाम सिंह सहित अन्य पेंशनर्ज उयस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं