मनाली में नेपाली मूल के लोगों के पांच साल से नहीं वन रहे आधारकार्ड
मनाली में नेपाली मूल के लोगों के पांच साल से नहीं वन रहे आधारकार्ड
संगठन ने सौंपा उपमंडलाधिकारी मनाली को ज्ञापन
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली में कई अरसा से रह रहे नेपाली मज़दूरों के आधार कार्ड न बनने से नेपाली समुदाय के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है l इसी संदर्भ में मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज कुल्लू मनाली संगठन ने आज अध्यक्ष सायला लामा की अध्यक्षता में एसडीएम मनाली को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि नेपाली मूल के लोगों के आधारकार्ड बनाए जाए। ज्ञापन देने के बाद मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज कुल्लू मनाली संगठन के अध्यक्ष सायला लामा ने कहा कि गत पांच साल से नेपाली मूल के लोगों के आधारकार्ड नहीं बन रहे हैं। आधारकार्ड न बनने से उन्हें भारी दिक्कत आ रही है। बैंक में खाते भी नहीं खुल रहे हैं। सायला ने बताया कि एसडीएम मनाली से आग्रह किया गया है कि नेपाली मूल के लोगों के आधारकार्ड बनाए जाए। सायला लामा ने बताया कि मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज कुल्लू मनाली संगठन कुल्लू और मनाली में रहने वाले नेपाली समुदाय के लोगों के लिए काम करता है। यह संगठन नेपाली संस्कृति और एकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक मुद्दों पर भी काम कर रहा है। इस मौके पर उपाध्यक्ष रतन लाल, महिला अध्यक्ष कमला साही व महिला सदस्य शानू माया श्रेष्ठ तथा सदस्य विष्णु शर्मा मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं