मनाली के नजदीक सोलंग नाला में रियल एडवेंचर स्की एसोसिएशन बुरुआ और अंजनी महादेव जिपलाइन एसोसिएशन ने सोलंगनाला किया पौधारोपण। - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली के नजदीक सोलंग नाला में रियल एडवेंचर स्की एसोसिएशन बुरुआ और अंजनी महादेव जिपलाइन एसोसिएशन ने सोलंगनाला किया पौधारोपण।

 मनाली के नजदीक सोलंग नाला में रियल एडवेंचर स्की एसोसिएशन बुरुआ और अंजनी महादेव जिपलाइन एसोसिएशन ने सोलंगनाला किया पौधारोपण। 


 मनाली : ओम बौद्ध /

एक पेड़ मां के नाम और पेड़ लगाओ हरियाली लाओ के अंतर्गत सोलंगनाला के जंगल में उझी घाटी के युवाओं द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत 500 से अधिक नए पेड़ लगाए गए। यह पौधारोपण अभियान रियल एडवेंचर स्की एसोसिएशन बुरुआ और अंजनी महादेव जिपलाइन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान से चलाया गया । दोनों संस्थाओं के लगभग दर्जनों युवाओं ने पांच बीघा जमीन पर यह पौधारोपण किया । रियल एडवेंचर स्की एसोसिएशन के प्रधान अनोख राम ठाकुर और अंजनी महादेव जिपलाइन एसोसिएशन के प्रधान योगराज ने बताया कि सोलंगनाला पर्यटन नगरी मनाली का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है जहां पर साल भर लाखों सैलानी घूमने के लिए आते है । इसी तरह असंख्य गाड़ियां भी यहां पहुंचती हैं । उन्होंने कहा कि धरती पर जितने ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे , वहां का वातावरण उतना ही शुद्ध होगा । रियल एडवेंचर स्की एसोसिएशन बुरुआ के प्रधान अनोख राम ठाकुर ने बताया कि वे हर वर्ष पौधारोपण का अभियान चलाते हैं और इस बार यह अभियान एक पेड़ मां के नाम से अभियान चलाया गया है जिसमें बुधवार को 5 बीघा भूमि में 500 से अधिक तोष,रई, अखरोट , जामुन और देवदार के विभिन्न पौधे रोपे गए। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाओं से अगले तीन महीनों तक प्रत्येक दिन 2 युवकों को पौधारोपण वाली जगह पर जाकर देखभाल का काम सौंपा जाएगा ताकि इस पौधों को यहां पर घूमने वाले पशु न खा लें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कुछ वर्ष पहले रोप हुए पौधे अब धीरे धीरे बड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहां यह पर्यावरण को भी संजोए रखता है

कोई टिप्पणी नहीं