ज्वाली में मैहरा बिरादरी ने मनाई ख्वाजा पीर जी की जयंती, - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली में मैहरा बिरादरी ने मनाई ख्वाजा पीर जी की जयंती,

 ज्वाली में मैहरा बिरादरी ने मनाई ख्वाजा पीर जी की जयंती,

देहर खड्ड के पानी में छोड़ी गईं किश्ती


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें बुधवार को उपमंडल मुख्यालय ज्वाली निबासी मैहरा बिरादरी ब आसपास के लोगों ने ख्वाजा पीर जी की जयंती धूमधाम से मनाई.

इस बारे दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे जानकारी देते हुए उक्त कार्यक्रम आयोजक टीम ने बताया इस दौरान उपमंडल मुख्यालय की नजदीकी देहर खड्ड में ढोल नगाडो के साथ पहुंची संगत ने ख्वाजा जी की पूजा अर्चना करने उपरान्त देहर खड्ड के पानी में किश्ती छोड़ी.

इस मौक़े पर दर्जनों की तादाद में मैहरा बिरादरी ब आसपास की संगत उपस्थित रही.

कोई टिप्पणी नहीं