छात्रों के सपनों को मिला पंख: शिरढ़ स्कूल में रीडिंग रूम का हुआ शुभारंभ।
छात्रों के सपनों को मिला पंख: शिरढ़ स्कूल में रीडिंग रूम का हुआ शुभारंभ।
साहित्यकार इशिता आर. गिरीश ने किया रीडिंग रूम का विमोचन।
कुल्लू : ओम बौद्ध /
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिरढ़ में मंगलवार को रीडिंग कम एक्टिविटी रूम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कुल्लू की प्रसिद्ध महिला साहित्यकार इशिता आर. गिरीश बतौर मुख्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने रिबन काटकर रीडिंग रूम का उद्घाटन किया और इसके साथ-साथ स्कूल द्वारा प्रकाशित दीवार पत्रिका के दूसरे अंक का भी विमोचन किया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर छात्रों के साथ कथा वाचन किया और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के सरल और प्रेरणादायक उत्तर भी दिए। उनके सान्निध्य में विद्यार्थियों में पढ़ने और रचनात्मकता की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका सुनीता कटोच ने रीडिंग रूम की अवधारणा और स्थापना प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए बताया कि, "यह रूम छात्रों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें छात्र न केवल पढ़ाई कर सकेंगे, बल्कि शतरंज, कैरम, पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियों में भी भाग ले सकेंगे।"
विद्यालय के प्रधानाचार्य देव राज ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके द्वारा छात्रों को प्रेरित करने के लिए आभार जताया। उन्होंने छात्र जीवन में पुस्तकालय और अध्ययन संस्कृति के महत्व को भी रेखांकित किया।
इस आयोजन में स्कूल की अन्य शिक्षिकाएं एवं शिक्षक अंजना, पूनम, सुनीता कटोच, सोनम छोमो एवं शिक्षक अरविंद शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं