ग्राम पंचायत झुम्ब खास को पुलिस थाना फतेहपुर से जोड़ने की उठी मांग,
ग्राम पंचायत झुम्ब खास को पुलिस थाना फतेहपुर से जोड़ने की उठी मांग,
पंचायत प्रधान का कहना बिभाग ने पंचायत से भी ली थी जानकारी
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें बिकास खंड फतेहपुर की पंचायत झुम्ब खास पुलिस थाना जवाली से जुड़ी हुई है जिस कारण लोगों को भारी परेशानी होती है.
इसी बिषय पर मंगलबार दोपहर बाद करीब 2 बजे जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान गुरनेश शर्मा ने बताया उनकी पंचायत को पुलिस थाना ज्वाली के साथ जोड़ा हुआ है जिसके कारण उनकी पंचायत के लोगों को भारी परेशानी होती है.
उन्होने पुलिस प्रशासन व सरकार से अपील की है कि उनकी पंघायत को पुलिस थाना फतेहपुर के जोड़ा जाए.
ताकि लोगों को अपने कार्य करबाने के लिए इधर उधर न भटकना पड़े.
बताया बिभाग द्बारा पंचायत से भी डाटा लिया था
लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाही नही हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं