चंगर क्षेत्र में खैर माफिया सक्रिय,विभाग ने 43 मोछे किए जब्त।
चंगर क्षेत्र में खैर माफिया सक्रिय,विभाग ने 43 मोछे किए जब्त।
पुलिस थाना शाहपुर में अज्ञात वन काटुओं के खिलाफ शिकायत दर्ज।
शाहपुर : जनक पटियाल /
वन उपमण्डल लपियाना में इन दिनों खैर माफिया सक्रिय हो गया। वन काटू रात के अंधेरे में वनों से खैर के मोटे वृक्षों को काटकर मोटा मुनाफा कमाने में जुटे हुए है। जिन ओर वन विभाग भी कार्रवाई कर रहा है आपको बता दें कि पिछले दिनों खैर माफिया द्वारा काटे गए खैर के हरे भरे पेड़ों के 43 मोछे पकड़े है। जिन्हें जब्त कर रेंज ऑफिस में रखा गया है। हालांकि इस मामले में वन विभाग ने अज्ञात वन काटुओं के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। जिसकी जांच पुलिस टीम कट रही है।लेकिन जब इसकी भनक क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग को लगी तो उन्होंने इस पर चिंता जताई है। उंन्होने कहा कि वन विभाग को इस ओर सख्ती से पेश आना चाहिए। आखिरकर मार्च महीने से कटान बंद है उससे बाद भी खैरो का अवैध कटान वन वीट किया जाना विभाग को संदेह के घेरे में खड़ा कर सकता है। उंन्होने कहा कि वन क्षेत्र का निरीक्षण किया जाए । और खैर माफिया पर नकेल कसी जाए ताकि हमारे वन सुरक्षित बच सकें।
इस बारे में डीएफओ धर्मशाला दिनेश शर्मा से बात हुई तो उन्होने बताया कि खैर के 43 मोछे जब्त किए गए है।रेंज ऑफिस से विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई है। विभाग द्वारा छानवीन कर रहा है। जल्द ही इलाके का निरीक्षण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं