मतदाता सूचियों के संशोधन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

मतदाता सूचियों के संशोधन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

 मतदाता सूचियों के संशोधन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू


ऊना उपमंडल निर्वाचन कार्यालय ऊना द्वारा आज(बुधवार) को डीआरडीए सभागार ऊना में एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान की अध्यक्षता में दो दिवसीय मतदाता कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य आगामी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। कार्यशाला के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एकत्रित किए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया गया और मतदाता सूची में सुधार की संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई। अधिकारियों को मतदाता सूची में डुप्लीकेसी, मृत मतदाताओं का नाम हटाने, नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा लिंगानुपात एवं आयु-जनसंख्या के अनुपात को संतुलित करने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना ने बीएलओ से आग्रह किया कि वे मतदाता सूची में पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए सजगता और ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।

कार्यशाला में निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी, डेटा एंट्री ऑपरेटर व सुपरवाइजर स्टाफ भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं