भारत विकास परिषद् की हमीरपुर शाखा का हुआ गठन। - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारत विकास परिषद् की हमीरपुर शाखा का हुआ गठन।

 भारत विकास परिषद् की हमीरपुर शाखा का हुआ गठन।


पालमपुर : केवल कृष्ण /

आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को भारत विकास परिषद् की हमीरपुर शाखा का गठन भारत विकास परिषद् उत्तर क्षेत्र १ के क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक (संस्कार) श्री अरुण कुमार जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कौल जी की देखरेख में हमीरपुर में सम्पन्न हुआ जिसमें नवगठित शाखा के बीस सदस्यों ने भाग लिया एवम सर्वसम्मति से श्री सोम दत्त शर्मा को शाखा अध्यक्ष, श्री अनूप शर्मा को शाखा सचिव व श्री गोपाल कटोच को कोषाध्यक्ष चुना गया ।

इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र कौल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद के उद्देश्य समाज के प्रबुद्ध लोगों को संस्कारित कर संवेदनशील बनाना, स्वस्थ, समर्थ, संस्कारित भारत बनाना और समाज के वंचित लोगों को आत्मनिर्भर बना समाज में समरूपता लाना है । समाज को संगठित करना ही परिषद् का उद्देश्य है ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक (संस्कार), भारत विकास परिषद् उत्तर क्षेत्र १, श्री अरुण कुमार जी अपने संबोधन में हमीरपुर जिला की पहली शाखा के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिषद् के पंचसूत्र - संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के माध्यम से स्वस्थ, समर्थ, संस्कारित भारत के निर्माण पर जोर देते हुए भारत विकास परिषद् का लक्ष्य, विचार, परिषद् की कार्यशैली, नियम, संगठन और संगठनात्मक संरचना पर विस्तार से अपने प्रेरणादायक विचार रखे । उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद् समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर—राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन है जो संस्कार, सेवा, संपर्क और विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से समाज की सेवा करती है । उन्होंने कहा कि परिषद् का उद्देश्य भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास करना है, जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, राष्ट्रीय और आध्यात्मिक विकास शामिल है । संगठन विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए श्री अरुण ने कहा कि परिषद् विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में काम करता है, साथ ही वंचित और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए भी प्रयास करता है । 

भारत विकास परिषद् के प्रांतीय महासचिव अनिल गुरुंग ने नवनियुक्त भारत विकास परिषद् की हमीरपुर शाखा के गठन पर सब सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कार्यकर्ताओं को मानवीय संवेदना के साथ सेवा कार्य करने का आह्वाहन किया ।    

अनूप शर्मा 

सचिव, भारत विकास परिषद् हमीरपुर

कोई टिप्पणी नहीं