विकास खंड नगरोटा सुरियाँ का दो स्थानों से संचालन मज़ाक का विषय बना इस पर सरकार की हो रही किरकरी
विकास खंड नगरोटा सुरियाँ का दो स्थानों से संचालन मज़ाक का विषय बना इस पर सरकार की हो रही किरकरी
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पंचायत समिति कार्यालय नगरोटा सुरियाँ से तथा कार्यकारी अधिकारी कम BDO कार्यालय हो रहा ज्वाली से संचालित
विकास खंड नगरोटा सुरियाँ दो भागों में बँटने के वाद आज पंचायत समिति नगरोटा सुरियाँ की अध्यक्ष पूजा देवी तथा उपाध्यक्ष धीरज अत्तरी ने आज नगरोटा सुरियाँ स्थित अपने कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों तथा जन प्रतिनिधिओं के साथ बैठक की तथा सरकार से जबाब माँगा कि जिस तरह से जबरदस्ती माननीय अदालत के स्टे के उपरान्त आनन फ़ानन में विकास खंड नगरोटा सुरियाँ से आधा सामान जवाली में शिफ्ट किया गया, जबकि आधा सामान अभी भी नगरोटा सुरियाँ में ही सुरक्षित पड़ा है तथा साथ ही पंचायत समिति का कार्यालत भी अभी तक नगरोटा सुरियाँ मे चल रहा है और पंचायत समिति का कार्यकारी अधिकारी कम BDO जवाली में अपना डेरा जमाये बैठे है, यह इस क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा छल है तथा विकास खंड का दो स्थानों से संचालन मज़ाक का विषय बना हुआ है, इस पर सरकार की बहुत किरकरी हो रही है, बैठक में प्रदेश पर आई प्राकृतिक आपदा पर चर्चा हुई तथा पंचायत समिति क्षेत्र में इसके नुकसान पर भी चर्चा की गई तथा उपस्थित सभी प्रधानों पंचायत समिति सदस्यों को भी निर्देश जारी किये गए की इस आपदा की घड़ी में प्रभावित लोगों की यथा सम्भव सहायता करें तथा आपदा से हुए नुकसान की जानकारी सरकार को दें, इस मोके पर पंचायत समिति सदस्य रेनू शर्मा, बन माला, प्रधान खब्बल रिम्पल, प्रधान कथोली गुरचरण सिंह बेदी, रजनी महाजन, उप प्रधान बारियाल कवि गुलेरिया, प्रधान बासा सुरेखा देवी, पूर्व प्रधान संजय महाजन, जसवंत सिंह उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं