बगस्याड़ से थूनाग सड़क मार्ग बहाली कार्य में आई तेजी - Smachar

Header Ads

Breaking News

बगस्याड़ से थूनाग सड़क मार्ग बहाली कार्य में आई तेजी

 बगस्याड़ से थूनाग सड़क मार्ग बहाली कार्य में आई तेजी


अब तक 4 किमी सड़क बहाल, 5 जेसीबी व एक पोकलेन रात-दिन जुटी

मंडी आपदा से सबसे अधिक प्रभावित थूनाग उपमंडल को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न पहुंच मार्गों की बहाली कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। शुक्रवार सायं 4 बजे तक बगस्याड़ से थूनाग के लिए लगभग 4 किलोमीटर सड़क मार्ग बहाल कर लिया गया है। इस कार्य में 5 जेसीबी और 1 पोकलेन मशीन लगातार दिन-रात जुटी हुई हैं। लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अभी इस मार्ग पर लगभग 10 किलोमीटर सड़क खोलना शेष है। थूनाग को वाया जंजैहली करसोग से जोड़ने वाले सड़क की बहाली का कार्य भी जारी है। करसोग की ओर से शंकर देहरा तक की सड़क भी बहाल कर दी गई है। जंजैहली से लम्बाथाच तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, जबकि लम्बाथाच से थूनाग तक सड़क की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। यदि वाहन लम्बाथाच तक पहुंच जाते हैं तो थूनाग तक राहत सामग्री एवं बचाव दल की आवाजाही आसान हो जाएगी।

इसी प्रकार वाया थलौट-शैट्टाधार मार्ग पर भी बहाली कार्य जारी है। इस मार्ग पर शैट्टाधार तक हल्के वाहनों (एलएमवी) की आवाजाही बहाल कर दी गई है।  

गौरतलब है कि थूनाग क्षेत्र इस बार की आपदा में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां सड़क संपर्क टूट जाने से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में भारी दिक्कतें आ रही हैं । जिले में पिछले कल से आज सायं 4 बजे तक 8 सड़कें बहाल की गई हैं जबकि अभी तक 156 सड़कें बाधित हैं। इनकी बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं