रेलगाड़ियों की बहाली हेतु रेल मंत्री को भेजा मांगपत्र
रेलगाड़ियों की बहाली हेतु रेल मंत्री को भेजा मांगपत्र
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट शिवेंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए कहा की आज उन्होंने रेल मंत्री भारत सरकार को पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल ट्रैक पर बंद पड़ी हुई गाड़ियों की बहाली हेतु माँग उठाई है,उन्होंने कहा कि पिछले महीने बरसात के कारण रानीताल कोपरलाहड़ के पास ट्रैक में समस्या आई है,परंतु नूरपुर से गुलेर तक ट्रैक बिल्कुल साफ़ है और कोई भी समस्या नहीं है।क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि जब तक क्षतिग्रस्त ट्रैक का मुरम्मत कार्य चला है तब तक नूरपुर से गुलेर तक रेलगाड़ियाँ चलाई जाएं ताकि आम जनमानस को सुविधा मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं