आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर द्वारा खोखन वन क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर द्वारा खोखन वन क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

 आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर द्वारा खोखन वन क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न


 कुल्लू : ओम बौद्ध /

आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन खोखन वन क्षेत्र में किया गया। इस पर्यावरणीय अभियान के तहत शिक्षक व स्वयंसेवियों ने मिलकर 180 पौधे रोपे। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास था, बल्कि हिमालय की रक्षा के प्रति एक श्रद्धामयी संकल्प भी। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक वृक्ष संकल्प से हुई, जिसके पश्चात वृक्षारोपण, सत्संग, सांस्कृतिक नृत्य, और सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को गिलोय और एलोवेरा जैसे औषधीय पौधे घर ले जाने हेतु प्रदान किए गए, ताकि हर घर में हरियाली और स्वास्थ्य का संदेश पहुँचे। सभी ने वृक्षों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए "थैंक यू ट्री" संदेश पट्टिकाओं पर भावपूर्ण शब्द लिखकर लगाए।इस आयोजन का नेतृत्व जिला कोऑर्डिनेटर सोनाली कपूर ने किया। उनके साथ इटीसी, डीडीसी , एवं शिक्षकगण व आर्ट ऑफ लिविंग के साधक एवं स्वयंसेवकों की समर्पित टीम तथा वन विभाग के ब्लॉक् अधिकारी बीडीओ रंजना व उनकी टीम ने मिलकर सफल और पुण्यपूर्ण बनाया। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। हिमालय की सुंदरता और पर्यावरण की शुद्धता को बनाए रखने हेतु हम सभी का यह दायित्व है कि हर घर से कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं