हरिपुर कॉलेज में इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम का किया आयोजन: डॉक्टर शेफाली - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरिपुर कॉलेज में इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम का किया आयोजन: डॉक्टर शेफाली

 हरिपुर कॉलेज में इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम का किया आयोजन: डॉक्टर शेफाली 


मनाली : ओम बौद्ध /

जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों के लिए आईक्यूएसी के माध्यम से “इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम” का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो सुरेंद्र द्वारा किया गया । कार्यक्रम की मुख्यतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शेफाली रही कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ की गई ।

डॉ शेफाली ने अपने संबोधन में महाविद्यालय में उपस्थित सुविधाओं के विषय में अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया की सभी विद्यार्थी-स्पोर्ट्स, एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर, इको, रेड रिबन, रोड-सेफ्टी, साहित्यिक समिति, कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट,अभिव्यक्ति क्लब,वूमेन सेल, तो जॉइन जरूर करे साथ ही ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद पूर्व छात्र संघ के सदस्य बन कर महाविद्यालय के उत्थान में सहयोग करे ।

इसके साथ ही प्रो नरेश कमल ने कला संकाय के सभी शिक्षकों, प्रो कश्मीर ने विज्ञान के सभी शिक्षकों, प्रो दिनेश ने वाणिज्य और प्रो रवि भारद्वाज ने बी वॉक फैकल्टी मेम्बर्स से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया गया ।

सभी विद्यार्थियों को विभिन्न कमेटियों और उनके सदस्यों से अवगत करवाया गया । जो विद्यार्थियों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ शेफाली ने “ मौखिक साहित्य और इतिहास “ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया जो हरिपुर महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ द्वारा वित्तपोषित है । यह पुस्तक इसी महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी महेंद्र, गाँव रूमसू निवासी द्वारा लिखी गई है ।

महाविद्यालय की असिस्टेंट लाइब्रेरियन तेनज़ीन डोलमा ने बताया की महाविद्यालय के पुस्तकालय में 5000 से अधिक पुस्तके, 9 जर्नल्स, 8 मैगज़ीन और 7 समाचार पत्र विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है ।

हॉस्टल वार्डन प्रो राम कुमार ने बताया महाविद्यालय में 60 बॉयज़ कैपेसिटी है और हॉस्टल सारी सुविधाओं के साथ है। विद्यार्थी यहा रह कर पढ़ाई में ज़्यादा समय दे सकते है ।

प्रो लाल चंद ने विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के विषय में बताया और विद्यार्थियों को उनका लाभ किस तरह से प्राप्त करे बताया 

कार्यक्रम में सभी क्लबों के कन्वेनर्स ने विद्यार्थियों को सम्पूर्ण वर्ष की जाने वाली गतिविधियों और प्रतियोगिताओं को पीपीटी के माध्यम से दिखाया ।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष बबलू, सभी पदाधिकारी,महाविद्यालय का संपूर्ण शिक्षण और गैर-शिक्षण वर्ग उपस्थित रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं