मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पनगा गाँव (मनाली) में स्वास्थ्य जांच शिविर का व गांव सोयल 2 में किया पंचायत भवन का शिलान्यास । - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पनगा गाँव (मनाली) में स्वास्थ्य जांच शिविर का व गांव सोयल 2 में किया पंचायत भवन का शिलान्यास ।

 मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पनगा गाँव (मनाली) में स्वास्थ्य जांच शिविर का व गांव सोयल 2 में किया पंचायत भवन का शिलान्यास ।


मनाली : ओम बौद्ध /

उपमंडल मनाली के अंतर्गत पनगा गाँव में रेड क्रॉस सोसाइटी मनाली के माध्यम से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य स्टॉलों का मुआयना किया तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

स्वास्थ्य शिविर में खंड चिकित्साधिकारी करणजीत के साथ चिकित्सकों की विशेष टीम ने गाँववासियों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान सामान्य रोगों के अलावा रक्तचाप, मधुमेह, आँखों की जांच, महिलाओं से संबंधित बीमारियाँ, व बुजुर्गों की स्वास्थ्य समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता जाँच व उपकरण भी उपलब्ध करवाये गये I शिविर में लगभग 250 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

मुख्यातिथि नें अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण व दूरदराज़ के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से न केवल ग्रामीणों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध होता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारी असली पूंजी होती है अतः भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन रेड क्रॉस के माध्यम किया जायेगा I जिनमें स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके I

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र नेगी, उपमंडलधिकारी मनाली एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रमण कुमार शर्मा, तहसीलदार मनाली अनिल राणा, खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विधायक ने चिकित्सा विभाग की टीम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और शिविरों के आयोजन का आश्वासन दिया। उस के बाद मनाली विधायक ने गांव सोयल 2 में 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से पंचायत भवन का शिलान्यास किया l उन्होंने कहा कि यहां पहले तीन पंचायतऐं इकट्ठी हुआ करती थी अब तीन पंचायतऐं अलग अलग बन चुकी है l उन्होंने कहा कि सोयल गांव वासियों की काफी लंबे समय से पंचायत भवन की मांग थी जो आज पूरी हो गई है l इस अवसर पर उनके साथ देवेंद्र नेगी , खंड चिकित्साधिकारी करणजीत, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव किमटा भी उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं