नगरोटा सूरियां से प्रधान गुरदेव भारती को प्रदेश उपप्रधान की कमान
नगरोटा सूरियां से प्रधान गुरदेव भारती को प्रदेश उपप्रधान की कमान
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खंड नगरोटा सूरिया की मासिक बैठक शुक्रवार को खण्ड प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में विश्रामगृह नगरोटा सूरियां में हुई। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश ठाकुर को प्रदेश प्रधान व ब्लॉक नगरोटा सूरियां प्रधान गुरदेव भारती को प्रदेश उपप्रधान बनाने पर बधाई दी। बैठक में पेंशनरों ने प्रस्ताव पारित कर पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश कमान संभालने पर सुरेश ठाकुर को बधाई दी और कहा कि उनका प्रदेश प्रधान बनने से पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन और सरकार के साथ एसोसिएशन में समन्वय को और मजबूती मिलेगी।
बैठक में गुरदेव भारती ने सरकार से अनुरोध किया कि पेंशनरों के शेष एरियर का एक मुश्त भुगतान किया जाए व महंगाई भत्ते व अन्य देनदारियों का भी शीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 से जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के देय भत्तों व जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों 50 प्रतिशत व 30 प्रतिशत देय भत्तों का भी शीघ्र एकमुश्त भुगतान किया जाए।
बैठक में एसोसिएशन के महासचिव सुभाषना भारती, बरिष्ठ उपप्रधान करतार सिंह, कोषाध्यक्ष रामपाल धीमान, बरिष्ठ सलाहकार पीसी विश्वकर्मा, डॉ हरबंस धीमान, शमशेर सिंह जग्गी, शोभा सिंह सैनी, गुरपाल सिंह शास्त्री, प्रवीण मेहरा, किशोरी लाल आदि पेंशनर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं