पिछले दो वर्षों से डॉक्टरों व सहायक स्टाफ की कमी से जूझ रहा कुठेड़ सीएचसी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पिछले दो वर्षों से डॉक्टरों व सहायक स्टाफ की कमी से जूझ रहा कुठेड़ सीएचसी

पिछले दो वर्षों से डॉक्टरों व सहायक स्टाफ की कमी से जूझ रहा कुठेड़ सीएचसी


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

जवाली विधानसभा क्षेत्र के में वर्ष 2012 में स्थापित कुठेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिछले दो वर्षों से डॉक्टरों व सहायक स्टाफ की कमी से जूझ रहा है, जिससे ग्रामीण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी में तैनात एकमात्र डॉक्टर को भी सिविल हस्पताल ज्वाली में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है। इससे गुस्साए लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डोल भटेड़ पंचायत उपप्रधान साधुराम राणा के नेतृत्व में मंगलवार को बीएमओ डॉक्टर अमन दुआ से मिला। अमन दुआ ने तुरन्त सीएचसी कुठेड़ के डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति को रद कर ज्वाली से बापस कुठेड़ भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं