भदरोया के दो युवक मलाहड़ी कांगड़ में 13.01 ग्राम चिट्टे के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे - Smachar

Header Ads

Breaking News

भदरोया के दो युवक मलाहड़ी कांगड़ में 13.01 ग्राम चिट्टे के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे

 भदरोया के दो युवक मलाहड़ी कांगड़ में 13.01 ग्राम चिट्टे के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे,


हुए गिरफ्तार 

फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना इंदोरा के तहत पड़ते मलाहड़ी कांगड़ में भदरोया के दो 

युवक 13.01 ग्राम. चिट्टे के साथ पुलिस के हाथ लगे हैं जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है.

इसी बिषय पर पुलिस द्बारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से मंगलवार दोपहर बाद करीब एक बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस की टीम ने उक्त क्षेत्र में नकाबन्दी की हुई थी.

जिस दौरान गाड़ी नंबर HR 27G 1179 कि तलाशी ली तो उसमे रखा हुआ 13.01 ग्राम चिट्टा पुलिस के हाथ लगा जिस पर पुलिस गाड़ी सबार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गिरफ्तार किये गए युवकों की पहचान बिकास कुमार पुत्र सरदारी लाल व विशाल कुमार पुत्र यशपाल सिंह निबासी भदरोया के रूप में हुई है.

वहीं बिकास के ऊपर पहले के दस व विशाल के ऊपर पहले के तीन मामले दर्ज हैं.

कोई टिप्पणी नहीं