जगत सिंह नेगी ने भांग की खेती को वैध करने व औषधीय उपयोग पर आयोजित सेमिनार एवं प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
जगत सिंह नेगी ने भांग की खेती को वैध करने व औषधीय उपयोग पर आयोजित सेमिनार एवं प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
शिमला : गायत्री गर्ग /
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में भांग की खेती को वैध करने व औषधीय उपयोग पर आयोजित सेमिनार एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नशामुक्त, समृद्ध एवं खुशहाल हिमाचल की अवधारणा को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसी संदर्भ में सेमिनार एवं प्रदर्शनी के माध्यम से भांग के औद्योगिक और औषधीय उपयोग को लेकर विशेष सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
राजस्व मंत्री ने इस दौरान विभिन्न कंपनियों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा भांग की खेती से विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बारीकियों तथा समस्याओं को भी जाना।
कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के हितधारक द्वारा औद्योगिक नवाचार और भांग के औषधीय उपयोग से संबंधित युगांडा कल्टीवेशन प्रोजेक्ट, मेडिकल हेम्प बिजनेस, हेम्प पारिस्थितिकीय नियोजन जैसे विषयों पर प्रस्तुति दी गई, जिसमें इन केयर लैब और कन्नरमा से रोहित चौहान, अयूरिंस्टिंक्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड से डॉ पीयूष जुनेजा, हिमालयन हेम्प इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से हनीश कतनावर, थिंक द हिमालयन हेम्प इनकारपोरेशन से भाविक विपुल शाह, इंडिया हेम्प एंड कैनाबिस नेटवर्क से कनिका सूद, पाई हेम्प प्राइवेट लिमिटेड से डॉ रश्मि पुन्हानि एवं अनिल कुमार, इंडियन हेम्प स्टोर से सिद्धार्थ गुप्ता, बॉम्बे हेम्प कंपनी से देलज़ाद डोलॉलीवाला, सरकारी सलाहकार अधिवक्ता देवेन खन्ना ने अपनी विस्तृत प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विशेष सचिव राज्य कर और उत्पाद शुल्क हरबंस ब्रासकोन, अतिरिक्त आयुक्त राजीव डोगरा, विवेक चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं