कार्गो ड्रोन के माध्यम से आपदा प्रभावित बायला गांव में पहुंचाई राशन किट- सुरेंद्र मोहन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कार्गो ड्रोन के माध्यम से आपदा प्रभावित बायला गांव में पहुंचाई राशन किट- सुरेंद्र मोहन

 कार्गो ड्रोन के माध्यम से आपदा प्रभावित बायला गांव में पहुंचाई राशन किट- सुरेंद्र मोहन


मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब ड्रोन के माध्यम से भी राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ड्रोन सहायक बने हैं।

आज शुक्रवार को आपदा प्रभावित जंजैहली क्षेत्र के बायला गांव में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल द्वारा कार्गो ड्रोन के माध्यम से 15 किलोग्राम राशन किट पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्य को अंजाम देने के लिए एसडीआरएफ के 8 जवानों, मंडी पुलिस के 2 कर्मचारियों सहित ड्रोन संचालन से जुड़ी निजी कंपनी के टीम कप्तान नूतन के नेतृत्व में उनके दल के 3 कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

इंसीडेंट कमांडर एवं संयुक्त निदेशक पंचायती राज सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं भेजने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। आज ड्रोन के माध्यम से राशन किट भेजी गई हैं। एक अन्य ड्रोन की मदद से ओडीधार के लगभग 50 लोगों को दवाइयां भी पहुंचाई गई हैं। इसके अतिरिक्त थुनाड़ी, लम्बाथाच में क्षतिग्रस्त घरों से घरेलू सामान व महत्वपूर्ण कागजात भी सुरक्षित निकाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे राहत कार्यों में और तेजी आएगी।

इसके अतिरिक्त इस प्राकृतिक आपदा में लापता लोगों की तलाश में भी ड्रोन की मदद ली जा रही है। एसडीआरएफ के सहयोग से पंडोह से पटीकरी डैम तक लगातार 5वें दिन लापता लोगों को तलाशने का ऑपरेशन जारी रहा। ड्रोन संचालन में पारंगत कम्पनी द्वारा एसडीआरएफ के जवानों को ड्रोन चलाने का समुचित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं