देहरा पुलिस ने 2 व्यक्तियों से चरस व भुक्की की बरामद
देहरा पुलिस ने 2 व्यक्तियों से चरस व भुक्की की बरामद
पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत दिनांक 11.07.2025 को पुलिस थाना हरिपुर द्वारा बनंखण्डी नामक स्थान पर यातायात चैकिंग व नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी 09 बी 6002 हुंडई ई20 कार से 147 ग्राम चरस व 197 ग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों
1. रमन सिंह पुत्र बलदेव सिहं निवासी माहेवा डा० व तह० हरिपुर व जिला कांगड़ा हि०प्र०
2. जीत राम पुत्र दिवान सिहं निवासी सरोग तह. ठियोग जिला शिमला हि०प्र० को गिरफ्तार करके एनडी&पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जो उपरोक्त अभियोग मे आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जार ही है।
भविष्य मे भी जिला पुलिस देहरा का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। जिला पुलिस देहरा जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें ।
कोई टिप्पणी नहीं