यादविंदर गोमा ने जयसिंहपुर अस्पताल में किया ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास - Smachar

Header Ads

Breaking News

यादविंदर गोमा ने जयसिंहपुर अस्पताल में किया ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास

 यादविंदर गोमा ने जयसिंहपुर अस्पताल में किया ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास

कहा... 50 लाख रुपए से बनकर तैयार होगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भवन 


पालमपुर : केवल कृष्ण /

जयसिंहपुर आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने शनिवार को नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर में  50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन का विधिवत शिलान्यास किया।


इस अवसर पर  यादविंदर गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है और इस भवन के निर्माण से अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था अधिक व्यवस्थित और प्रभावशाली होगी। उन्होंने कहा कि इस भवन में खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय रहेगा जिससे यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं और भी सुदृद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्मित होते ही यहां पर स्थाई खंड चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  जयसिंहपुर के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी और हेल्थ एजुकेटर के पद की लंबे समय से चल रही मांग को पूर्ण किया गया है।

गोमा ने कहा कि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा  रहा है।  इस संस्थान में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र में उपकरणों और मशीनों को खरीदने के लिये एक-एक  करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जा  रहे हैं।

   उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में पूरे सप्ताह अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है और तीन महीने के भीतर यहां पर अल्ट्रासाउंड की आधुनिक मशीन भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2 महीने के भीतर यहां पर डायलिसिस यूनिट भी स्थापित की जाएगी ताकि यहां के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा की जल्द ही ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन की नियुक्ति कर ऑपरेशन थिएटर को मेजर ऑपरेशन के लिए पूर्णता कार्यशील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन थिएटर में 40 लाख रुपए की एनेस्थीसिया यूनिट को स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त मंत्री ने अस्पताल के वार्डों में कर्टन इत्यादि लगाने के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपए देने की भी घोषणा की।

शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ से बातचीत कर मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी  भी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर जसवंत डढवाल, विन्ता ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनीता शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर डॉ वरुण सूद, डॉ मनीष, हेल्थ सुपरवाइजर जीवन लाल रमेश चंद सहित गण मान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं