शाहपुर पुलिस ने बिगड़ैल वाहन चालकों पर कसा शिकंजा - Smachar

Header Ads

Breaking News

शाहपुर पुलिस ने बिगड़ैल वाहन चालकों पर कसा शिकंजा

शाहपुर पुलिस ने बिगड़ैल वाहन चालकों पर कसा शिकंजा 

शाहपुर : जनक पटियाल 

पुलिस ने यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले बिगड़ैल वाहन चालकों पर नकेल कस दी है। पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत मनेई, शाहपुर, लपियाना, हारचक्कियां में पुलिस टीम ने जगह जगह यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में बुलेट में ज्यादा साउंड वाले साइलेंसर लगाकर घूम रहे युवाओं को लेकर शिकायतें आ रही थी। जिसे लेकर आज जगह जगह पर नाके लगाए गए ओर कुछ के चालान भी काटे गए है। वहीं बुद्धिजीवी वर्ग ने पुलिस के कार्य की सराहना की है। थाना प्रभारी करतार चन्द ठाकुर ने बताया कि यातायात की अवहेलना कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। उंन्होने वाहन चालकों से अपील की है कि हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा यातायात के नियमों की पालना करें

कोई टिप्पणी नहीं