12 अगस्त को 11:30 बजे होगी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा की बैठक : राम प्रकाश सचिव आरटीए - Smachar

Header Ads

Breaking News

12 अगस्त को 11:30 बजे होगी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा की बैठक : राम प्रकाश सचिव आरटीए

 12 अगस्त को 11:30 बजे होगी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा की बैठक : राम प्रकाश सचिव आरटीए 



चम्बा : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा की बैठक 12 अगस्त को 11:30 बजे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय चम्बा मे  निर्धारित की गई है। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा के सचिव राम प्रकाश ने दी है। उन्होंने कहा है कि सभी वाहन स्वामियों व सम्बन्धित व्यक्तियों/आवेदकों का जिनके आवेदन पर प्राधिकरण द्वारा विचार/निर्णय लिया जाना है वे अपना आवेदन पत्र आवश्यक / आपेक्षित दस्तावेजों सहित  कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा में दिनांक  5 अगस्त 2024 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के  पश्चात प्राप्त आवेदनों अथवा अपूर्ण आवेदनों / दस्तावेजों को बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा।

बस परमिट व अन्य परमिटों के ट्रांसफर से सम्बन्धित मामलों में दोनों पार्टियों (क्रेता/विक्रेता) का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा अन्यथा मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं