युवा पीढ़ी को खेलों का सामान उपलब्ध कराए सरकार सुरेंद्र मन्हास
राणा बने अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति यूथ के जिला उपाध्यक्ष
नशे से बचाव के लिए युवा पीढ़ी को खेलों के साथ जोड़ा जाए
युवा पीढ़ी को खेलों का सामान उपलब्ध कराए सरकार सुरेंद्र मन्हास
( सुजानपुर : पंकज , अविनाश )
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की बैठक गांव मिर्जापुर में जिला यूथ अध्यक्ष आरव कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति के प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास विशेष रूप से उपस्थित हुए इस समूह पर समिति के संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से ओमित राणा को जिला यूथ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया , इस मौके पर प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास ने कहा कि पंजाब सरकार तथा पुलिस प्रशासन की ओर से नशे को रोकने के जो प्रयास किया जा रहा हैं वह तभी सार्थक होंगे अगर युवा पीढ़ी का ध्यान ज्यादा से ज्यादा खेलों की ओर लगाया जाए उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार युवाओं को क्रिकेट फुटबॉल हॉकी वॉलीबॉल तथा जिम का सामान उपलब्ध करबाए | गांव-गांव में युवाओं को यह सामान भेजा जाए प्ले ग्राउंड डेवलप्ड किया जाए ताकि युवा अपना समय खेलों में व्यतीत कर सके उन्होंने कहा कि काफी संख्या में युवा ऐसे हैं कि जो आर्थिक रूप से इतनी समृद्ध नहीं है कि जिम के खर्चे को अफोर्ड कर सकें इसलिए युवाओं को सरकार की ओर से सामान उपलब्ध करवाया जाए वहीं उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की ओर से नशे के खिलाफ जो महिम चलाई गई है उसे और तेज किया जा रहा है ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है वही जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैलियां निकाली जा रही है जब तक नशा खत्म नहीं होगा उनकी महिम चलती रहेगी इस मौके पर जिला अध्यक्ष पुनीत सिंह, तारा चंद, मनोहर लाल, अशोक कुमार, पवन कुमार, परषोतम दास, बिशन दास, राम लाल, किशन चंद, चुन्नी लाल, देव राज, अजय कुमार, साहिल, राहुल, हर्ष, चेतन, साहिल कुमार, किशोर कुमार, धर्मपाल, सुनील कुमार, बग्घा, अमरनाथ, जीवन कुमार. उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं