भरमाड़ में ट्यूबवेल के जय पीर बाबा मंदिर में 32 वां वार्षिक भंडारा हर वर्ष की भांति 27 अगस्त को मनाया जाएगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ में ट्यूबवेल के जय पीर बाबा मंदिर में 32 वां वार्षिक भंडारा हर वर्ष की भांति 27 अगस्त को मनाया जाएगा

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ में ट्यूबवेल के जय पीर बावा मंदिर में  32 वां वार्षिक भंडारा हर वर्ष की  भांति 27 अगसत मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है !




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

यह जानकारी मंदिर के सेवक खुशहाल सिंह ने  दी ! उन्होंने बताया कि मंदिर में  पूजा अर्चना करने के बाद भंडारा दोपहर बारह बजे शुरू कर दिया जायेगा और शाम सात बजे तक चलेगा ! मंदिर के सेवक खुशहाल सिंह ने  लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भंडारे में पहुँचकर लंगर ग्रहण करें ! 

कोई टिप्पणी नहीं