भरमाड़ में ट्यूबवेल के जय पीर बाबा मंदिर में 32 वां वार्षिक भंडारा हर वर्ष की भांति 27 अगस्त को मनाया जाएगा
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ में ट्यूबवेल के जय पीर बावा मंदिर में 32 वां वार्षिक भंडारा हर वर्ष की भांति 27 अगसत मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है !
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
यह जानकारी मंदिर के सेवक खुशहाल सिंह ने दी ! उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भंडारा दोपहर बारह बजे शुरू कर दिया जायेगा और शाम सात बजे तक चलेगा ! मंदिर के सेवक खुशहाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भंडारे में पहुँचकर लंगर ग्रहण करें !
कोई टिप्पणी नहीं