डीएवी नगरोटा सूरियाँ ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
डीएवी नगरोटा सूरियाँ ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )
डीएवी नगरोटा सूरियां विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। अभिभावकों द्वारा कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्र छात्राओं को राधा-कृष्ण तथा ग्वाल-वालों की मनमोहक पोशाक पहनाकर आकर्षक ढंग से तैयार किया गया। मौके पर मौजूद विद्यार्थियों, अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने भक्ति भाव से श्रद्धापूर्वक राधा-कृष्ण का स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने कृष्ण लीला के दृश्यों सहित राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। अंत में दही-हांडी का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शेखर मोदगिल ने उपस्थित छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है ।उन्होंने सभी बच्चों ,अभिभावकों व अध्यापकों को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बहुत बहुत बधाई दी ।
कोई टिप्पणी नहीं