9 को रंधाड़ा क्षेत्र में बिजली रहेगी बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

9 को रंधाड़ा क्षेत्र में बिजली रहेगी बंद

 9 को रंधाड़ा क्षेत्र में बिजली रहेगी बंद



मंडी : 09 अगस्त को विद्युत अनुभाग रंधाड़ा के तहत आने वाले क्षेत्र में उच्चतम विद्युत आवेग की तारों के आस-पास लगे पड़ों की छंटाई और जरूरी मरम्मत का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर 2 मंडी सुनील शर्मा ने देते हुए बताया कि मरम्मत के दृष्टिगत 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक गजनोहा, लोहारड़ी, नटनेड़, रंधाडा, रत्तीपुल, गड्डल, घेरा, बनायेट, तांदीगलू, सिरम, चेहर, बठाहन, रखेर, कोठीगैहरी, पैड़ी, अलाथू, जनेड़ तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं