दसवीं के पुनः मूल्यांकन परिणाम में दिव्यांश ठाकुर ने पाया 9वां स्थान
दसवीं के पुनः मूल्यांकन परिणाम में दिव्यांश ठाकुर ने पाया 9वां स्थान।
खुशी की लहर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में
जवाली : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित पुनः मूल्यांकन परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा के छात्र दिव्यांश ठाकुर ने टॉप-10 में 9वां स्थान प्राप्त किया है जिससे स्कूल में खुशी की लहर है। दिव्यांश ठाकुर ने हिन्दी पेपर का पुनः मूल्यांकन भरा था तथा पुनः मूल्यांकन में हिंदी में सात अंकों की बढ़ोतरी हुई है जिससे अब 700 अंकों में से 691 अंक प्राप्त हुए हैं। मेधावी छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचरों, माता-पिता व कड़ी मेहनत को दिया है। दिव्यांश ठाकुर ने कहा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना ध्येय है। स्कूल में प्रिंसिपल सुखदेव सिंह जंबाल सहित स्टाफ द्वारा मेधावी छात्र को हार पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। प्रिंसिपल सुखदेव सिंह जंबाल ने कहा कि स्कूल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने मेधावी छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं