नगरोटा सूरियां के गांव पुखरबड़ में महिला ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
नगरोटा सूरियां के गांव पुखरबड़ में महिला ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
(नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )
नगरोटा सूरियां के गांव पुखरबड़ की एक महिला रीना देवी ने घर में फंदा लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि करीब 21 वर्ष पहले उसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे। उनकी मृत्यु हो गई जिस वजह से उनकी माता मानसिक रोगी थी और पिछले दो वर्ष से पठानकोट से उनका उपचार चल रहा था। सुबह वह 5:00 बजे उठकर योग भी करती थी। जब शुक्रबार को सुबह योग करने के बाद महिला घर में नजर नहीं आई तो लड़की ने देखा कि कच्चे मकान की छत के साथ बोढ़ में दुपट्टे के साथ झूल रही थी। उसके चिल्लाने पर पारिवारिक सदस्य इकट्ठे होकर महिला को नगरोटा सूरियां अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल एसपी धर्मचंद वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर मृतक महिला का शव परिवार वालों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है। परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई भी शक जाहिर नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं