पालमपुर में पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ
पालमपुर में पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ
जिला चंबा के 40 किसान ले रहे भाग
( पालमपुर : केवल कृष्ण )
पालमपुर : मशरूम डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट पालमपुर में ज़िला चंबा के किसानों एवं बागवानों के लिये मंगलवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया। वन मंडल अधिकारी पालमपुर डॉ. संजीव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
डॉ संजीव शर्मा ने किसानों व बागवानों को मशरूम के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को मशरूम की खेती को स्वरोजगार के रूप में अपनाने पर बल दिया |
मशरूम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के विषय बाद विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल ने भी किसानों को संबोधित किया और किसानों को मशरूम उत्पादन की खेती किस प्रकार शुरू की जाए, के बारे विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंबा जिला के 40 किसान भाग ले रहे हैं जिसमें पांगी, मैहला, बनीखेत, तीसा और चंबा उद्यान विकास खंड के किसान व बागवान शामिल है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को मशरूम की खेती करना , कंपोस्ट बनाना, मार्केटिंग और बैंकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा।
इस अवसर उद्यान विकास अधिकारी डॉ. राजेश पटियाल, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. हितेश ठाकुर , उद्यान प्रसार अधिकारी केवल, उद्यान प्रसार अधिकारी किरण ने भी किसानों को संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं