सद्भावना दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती
सद्भावना दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती,
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को चंबा में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने प्रातः 11 बजे कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई। उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की शपथ दिलवाई। इसके अलावा जिला के अन्य सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा भी सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं