राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक पेड़ माँ के नाम विषय पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 12 अगस्त 2024 को 'एक पेड़ माँ के नाम' विषय पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना और प्रकृति को माँ के रूप में देखना अति आवश्यक है। पूरे देश में पर्यावरण दिवस से ही यह अभियान जारी है जिस कड़ी में आज राजकीय महाविद्यालय शिवनगर ने अपना योगदान दिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राचार्य महोदया डॉ संगीता सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रो. योगेश पाण्डेय, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. शिखा धरवाल, डॉ उज्ज्वल सिंह, प्रो. विवेकानंद शर्मा ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं