भरमौर में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त चम्बा को सौंपा ज्ञापन
राजकीय महाविद्यालय भरमौर में विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपायुक्त चम्बा को एक ज्ञापन सौंपा है।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
ज्ञापन से अवगत करवाते हुए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओम ठाकुर ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर के विद्यार्थियों को सराय भवन में कक्षाएं लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आने वाले समय में मणिमहेश यात्रा के दौरान सराय भवन को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाता है। लिहाजा विद्यार्थियों के पास शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई भी स्थान नहीं बचेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए कक्षाओं की जल्द अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजकीय महाविद्यालय भरमौर के भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करके भवन का उद्घाटन करने की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य बीते कई वर्षों से कछुआ गति से किया जा रहा है। जिसके कारण विद्यार्थियों को भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं