व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को ज्ञापन सौंपा - Smachar

Header Ads

Breaking News

व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को ज्ञापन सौंपा

व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को  ज्ञापन सौंपा 




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : भरमौर एनएच पर बालू पुल के समीप मणिमहेश यात्रियों सहित रोजमर्रा के आवश्यक सामान से लदी गाड़ियों को रोके जाने का चम्बा जिला व्यापार मंडल ने विरोध किया है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने  मंगलवार को उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन से अवगत करवाते हुए प्रधान वीरेंद्र महाजन ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा बालू में शिव भक्तों की गाड़ियां रोकी जा रही हैं। उन्हें वाया सरौथा होते हुए भेजा जा रहा है जिसके कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि रोजमर्रा का आवश्यक सामान जैसे राशन, सब्जी आदि से लदे वाहनों को भी शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि चम्बा में भारी संख्या में पर्यटक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शीश नवाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें भी बेवजह वाया सरौथा भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए बड़े वाहनों को करीयां और रजेरा से आगे उचित स्थान पर रोका जाए ताकि चम्बा शहर में आने वाले वाहनों और यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऐतिहासिक चौगान में मणिमहेश यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए टेंट और मोबाइल शौचालयों की संख्या बढ़ाने की मांग भी उठाई।

कोई टिप्पणी नहीं