जिला परिषद कार्यालय चम्बा में मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ
जिला परिषद कार्यालय चम्बा में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम ने की। बैठक में जिला चम्बा के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने से संबंधित अपने विचार सांझा किए। इस दौरान डॉ. नीलम ने सर्वप्रथम कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के मामले में चिंता व्यक्त की। डॉ. नीलम ने कहा कि मोबाइल फोन के अत्याधिक इस्तेमाल के कारण युवाओं और स्कूली विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया की दुनिया में अग्रणी रहने की होड़ में युवा सभी हदों को पार कर रहे हैं। इससे न केवल उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है बल्कि समाज को भी हानि पहुंच रही है। डॉ. नीलम ने कहा कि यदि मोबाइल के इस्तेमाल पर वर्तमान में नियंत्रित न किया गया तो इसके परिणाम घातक होंगे। उन्होंने शिक्षकों से योगाभ्यास और मार्शल आर्ट्स के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ाने के लिए कार्य करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि विदेशों में लोगों ने इन पद्धतियों को अपनाकर जीवन बदल लिया है लेकिन भारत में यह पद्धतियां पिछड़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र के समग्र उत्थान में शिक्षकों का योगदान सदैव सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा है। शिक्षक सदैव बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप निखारने में उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं। लिहाजा स्कूली बच्चों से बदलाव की शुरुआत करने में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ बैठकों का नियमित आयोजन करके उनके साथ बच्चों को लेकर विस्तृत चर्चा करें और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके खेल- खेल में बच्चों को जागरुक भी जरूर करें। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ने शिक्षकों से बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताने का आग्रह भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं