नवविवाहिता प्रेमी संग हुई नौ दो ग्यारह, नवविवाहिता ने बनाया सिरदर्द का बहाना,पति ने रोकी कार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नवविवाहिता प्रेमी संग हुई नौ दो ग्यारह, नवविवाहिता ने बनाया सिरदर्द का बहाना,पति ने रोकी कार

 नवविवाहिता प्रेमी संग हुई नौ दो ग्यारह, नवविवाहिता ने बनाया सिरदर्द का बहाना,पति ने रोकी कार



आपको बता दें कि यह घटना आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां शमशाबाद की रहने वाली एक लड़की की 22 अप्रैल को शादी हुई थी | शादी की सभी रस्मों के बाद जब सुहागरात की बात आई तो वह तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर दूल्हे से अलग सो गई। दसूरा दिन उसनें कहा कि आज उसका व्रत है | इसी तरह वह बहाने बनाती रही| फिर वह अपनी मां के पास गई, दो दिन पहले जब वह अपनी पत्नी के साथ वापस आ रहा था तो उसने कहा कि उसके सिर में दर्द है और कार रोक दी | कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आया और उस पर बैठकर भाग गया। पति उसका नाम लेकर चिल्लाता रहा, लेकिन वह नहीं रुकी। अब पीड़ित युवक ने पुलिस की शरण ली है और आरोपी महिला के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं