बस की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

बस की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत

सोलन : नालागढ़ पंजेहरा मार्ग पर सोडी गुलाबपुरा गांव में  एक बाइक बस से टकरा गई। बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई।



पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नालागढ़ के तहत गांव सोडी गुलाबपुरा के पास एक बाइक बस से टकरा गई। आमने सामने की हुई इस टक्कर में नालागढ़ के खिल्लियां पंचायत के नगल ढक्का गांव का सर्वजीत सिंह (23) पुत्र उजागर सिंह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

कोई टिप्पणी नहीं