हिमाचल विधानसभा की हुई सर्वदलीय बैठकः विपक्ष नहीं हुआ शामिल, संसदीय कार्य मंत्री भड़के, बोले-लोकतंत्र में यह अच्छी परंपरा नहीं
हिमाचल विधानसभा की हुई सर्वदलीय बैठकः विपक्ष नहीं हुआ शामिल, संसदीय कार्य मंत्री भड़के, बोले-लोकतंत्र में यह अच्छी परंपरा नहीं
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र से पहले स्पीकर ने ली सर्व दलीय बैठक।
( शिमला : गायत्री गर्ग )
शिमला : हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार 936 सवाल पूछे जाएगें। विधानसभा सचिवालय प्रशासन को 640 तारांकित और 296 अतारांकित सवाल मिल चुके हैं। विधायकों ने ज्यादातर सवाल आपदा के बाद प्रभावितों के पुनर्वास, सड़क, बिजली, पानी और बंद किए गए स्कूलों से जुड़े पूछे है। इन मुद्दों पर विधानसभा में अगले 10 दिन तक तपिश देखने को मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं